सलमान की रिहाई पर शोएब अख्तर ने बोला कुछ ऐसा, कि मच गया बवाल



सलमान खान काले हिरण शिकार केस में जोधपुर कोर्ट ने हाल ही में जेल भेज दिया था , जिससे सलमान के करोड़ों फैन्स को भारी निराशा हुई थी। पिछले दो रातें सलमान ने जेल में ही काटी हैं।
कल यानी 7/4/2018 को सलमान खान को कोर्ट ने जमानत पर छोड़ दिया, जिससे उनके चाहने वालों में खुशी की लहर दौड़ गई। लेकिन इसी बीच पाकिस्तान के तेज गेंदबाज और अपनी हरकतों से हमेशा चर्चा में रहने वाले शोएब अख्तर ने कुछ ऐसा बोल दिया जिसे सुनकर आपका खून खौल जाएगा।
सलमान खान की रिहाई के बाद शोएब अख्तर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक ट्वीट किया, शोएब अख्तर ने कहा कि
shoab akthar tweet on salman khan
आखिरकार सलमान खान को माननीय कोर्ट ने जमानत पर रिहा कर दिया, जिससे उन्हें राहत मिली। मेरी ख्वाहिश है कि एक दिन कश्मीर, फलस्तीनी, यमन, अफगानिस्तान और दुनिया के तमाम हिंसाग्रस्त इलाकों के आजाद होने की खबर देख सकू, क्योंकि मेरा दिल मानवता और बेकसूर जिंदगियों के खात्मे पर खून के आंसू रोता है। ”


ये पहली बार नहीं हुआ है कि किसी पाकिस्तानी क्रिकेटर ने कश्मीर के उपर विवादित बयान है, इससे पहले भी पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने कई बार कश्मीर को लेकर खून उबाल देने वाले बयान दिए हैं। पाकिस्तान के हरफनमौला बल्लेबाज शाहिद आफरीदी ने भी ऐसा विवादित बयान दिया था, जिसे पढ़कर भारतीयों ने आफरीदी को खूब गालियाँ सुनाई।


शाहिद आफरीदी ने कश्मीर के उपर ट्विट करके बोला कि

shahid afridi tweets on salmaan khan

भारत के कब्जे वाले कश्मीर में हालत दुखद और चिंताजनक है, वहां पर दमनकारी सत्ता द्वारा बेगुनाहों को गोली मारी जा रही है। ”

ये वही क्रिकेटर हैं जिन्हें हम भारतीयों ने खूब प्यार दिया, लेकिन हम ये बार बार भूल जाते हैं कि ये पाकिस्तानी कभी सुधरने वाले नहीं हैं। वो ये भूल जाते हैं कि कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और हमेशा रहेगा। जय हिंद जय भारत।

Tagged : / / / /

सलमान के जेल जाते ही पाकिस्तान ने दिखाई अपनी औकात, बोला कुछ ऐसा…



pakistan reaction on salman khan court order

सितंबर 1998 में फिल्म ‘ हम साथ-साथ हैं ‘ की शूटिंग जोधपुर में हुई थी, उन्हीं दिनों फिल्म के सितारों जिसमें सलमान, सैफ अली खान, तब्बू, सोनाली बेंन्दे और नीलम सहित दो लोगों ने दुर्लभ काले हिरण का शिकार किया था, बीस साल चले इस केस में सलमान दोषी करार सबिता हुए और उन्हें पांच साल की सजा सुनाई गई।
ये वाकई में बॉलिवुड इंडस्ट्री को हिला देने वाली घटना थी, सभी लोग और सलमान के फैंस सदमे में हैं। लेकिन इसी बीच एक ऐसी घटना हुई जिससे हर हिन्दुस्तानी को गुस्सा आना लाजिमी है।

salman khan court order
सलमान खान को 5 अप्रेल को जब सजा सुनाई गई तो सलमान के प्रशंसकों में निराशा देखी गई और वहीं बहुत से लोग कह रहे थे कि ‘ भारत देश में कानून सबके लिए बराबर है, और सभी इंसान चाहे वो अमीर हो, गरीब हो, राजनेता हो या कोई सेलिब्रेटी हो सभी को कानूनी स्तर पर एक जैसा ही देखा जाना चाहिए।


अभी हाल ही में पाकिस्तान की तरफ से जो प्रतिक्रिया आई है वो वाकई में बेहद शर्मनाक है। पाकिस्तान ने सलमान की सजा पर शर्मनाक बयान दिया है और बोला है ” सलमान खान को सजा देकर मुसलमानों को भड़काया जा रहा है। ”
सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तान के विदेश मंत्री ख्वाजा आसिफ ने सलमान की सजा पर बयान दिया है  ” सलमान खान को सजा इसलिए मिली है क्योंकि वो मुस्लिम हैं। ” लेकिन इस बयान को देते हुए शायद वो ये भूल गए कि इस केस में दो और मुस्लिमों के नाम थे, सैफ अली खान और तब्बू, लेकिन कोर्ट ने उन दोनों को बरी कर दिया। और शायद पाकिस्तान ये भी भूल गया है कि सलमान खान और भी बहुत केस हुए लेकिन उनको बरी कर दिया गया।


salman khan court order pakistan reaction
इस बयान से पाकिस्तान की दोगलेपंती एक बार फिर सामने आ गई है, पाकिस्तान ने ये दर्शा दिया है कि वो कभी नहीं सुधरने वाला। वो कहते हैं ना कुत्ते की पूंछ बीस साल नली में डाल के रखो, जब उसे बाहर निकाला जाएगा तो वो टेढ़ी की टेढ़ी ही निकलेगी। यही हाल पाकिस्तान का है।

Tagged : / / / /

चेहरा छुपाकर सलमान से मिलने जेल पहुंची ये अभिनेत्री, आखिर राज खुल ही गया…



priti zinta salman khan in jodhpur jail

जोधपुर : काला हिरण शिकार केस में सलमान को दोषी करार दे दिया गया है, और वे अभी जोधपुर जेल में बंद हैं। इस प्रकरण में बाकी साथियों को बरी कर दिया गया है।
अभी ताजा खबरों के मुताबिक एक बॉलिवुड की चर्चित अभिनेत्री सलमान मिलने जोधपुर की जेल जा पहुंची और वो भी अपने चेहरे को पूरी तरह से ढक कर। जी हां, जेल में बंद सल्लू से मिलने वालों की लिस्ट में इस अभिनेत्री का पहला नाम है।
अब आपको बताते हैं कि वो मोहतरमा कौन थीं, वो थी प्रीति जिंटा, जी हाँ बॉलिवुड की डिंपल गर्ल। प्रीति जिंटा सलमान के सबसे करीबी दोस्तों में शुमार होती हैं।प्रीति जिंटा शुक्रवार को सीधे जोधपुर एयरपोर्ट पहुंची, और उन्होंने अपना चेहरा पूरी तरह ढक लिया था ताकि कोई उन्हें पहचान ना पाए। लेकिन एयरपोर्ट पर ही लोगों ने उनको पहचान लिया।

priti zinta secret metting with salman khan in jodhpur jail
प्रीति जिंटा जोधपुर एयरपोर्ट से सीधे जेल के लिए रवाना हो गई। आपको ये भी बताते चलें कि सलमान की दोनों बहनें अर्पिता और अलवीरा खान भी जोधपुर में रुकी हुई हैं।


जोधपुर एयरपोर्ट से बाहर आते ही प्रीति जिंटा ने अपना चेहरा एक सफेद टोपी लगा रखी थी और पूरा चेहरा ढक लिया था, वहां मौजूद रिपोर्टरों से वो छुप छुपाकर कार में बैठ ही रही थी तभी रिपोर्टरों का ध्यान उनपर चला गया और वो पहचान ली गई। इस दौरान रिपोर्टरों ने प्रीति जिंटा से सवाल पूछने चाहे लेकिन वो बिना कुछ बोले वहां से खिसक लीं।

prity zinta secret meeting with salman khan jodhpur jail
अभी स्पष्ट नहीं हो सका है कि जेल प्रशासन ने उनको सलमान खान से मिलने की अनुमति दी है या नहीं। सलमान खान भी प्रीति जिंटा से मिलने के लिए उत्सुक दिखे।


जेल में शायद सलमान खान की नींद उड़ी हुई है, लगता है। सलमान पिछली रात देर रात तक जेल में टहलते मिले। वो काफी बेचैन दिख रहे थे। सुबह 3:30 के आसपास उनको नींद आई। सुबह सलमान को जेल के मैन्यू के हिसाब से नाश्ते में दलिए के साथ चाय दी गई। लेकिन सलमान ने नाश्ता करने से मना कर दिया। इससे पहले उन्हें रात में खाने में चना दाल, पत्ता गोभी की सब्जी, रोटी दी गई, लेकिन सलमान ने वो भी खाने से मना कर दिया। शायद सलमान काफी तनावग्रस्त लग रहे हैं।

Tagged : / / /

काला हिरण शिकार केस में सलमान दोषी, इतने साल बिताने पडेंगे जेल में


salman khan blackbuck hunting case

जोधपुर : बॉलिवुड सुपर स्टार सलमान खान को कांकणी काला हिरण शिकार केस में दोषी करार देते हुए पांच साल की सजा सुनाई है। कोर्ट ने अन्य आरोपियों सैफ अली खान, तब्बू, नीलम और सोनाली बेंन्दे को बरी कर दिया है।
1998 से चल रहे इस केस की सुनवाई 28 मार्च को पूरी कर ली गई थी, आज जोधपुर के सेशन कोर्ट में जज देव कुमार खत्री ने सलमान खान को दोषी करार दिया है और पांच साल की सजा सुनाई है।


ये था मामला : मामला 1 और 2 अक्टूबर 1998 की रात दो काले हिरणों के शिकार का है। आरोप है कि उस रात उन दो काले हिरणों का शिकार सलमान खान और उनके साथियों ने किया था। ये मामला आर्म्स एक्ट में अतिरिक्त अभियोग लगने की वजह से जुलाई 2012 तक लंबित रहा।

salmaan khan blackbuck hunting guilty

दो चिंकारा शिकार के मामले में सलमान खान को पहली बार 17 फरवरी 2006 जोधपुर की निचली अदालत से एक साल की सजा हुई थी। सलमान खान पर काला हिरण शिकार मामले में कुल चार केस दर्ज है।
फिल्म ‘ हम साथ-साथ हैं ‘ के शूटिंग के दौरान सितंबर अक्टूबर 1998 के दौरान सलमान खान सहित तब्बू, सैफ अली खान, नीलम और सोनाली बेंन्दे पर आरोप लगे हुए हैं। इन सभी पर आरोप था कि इन्होंने सलमान खान को शिकार के लिए उकसाया था।
सलमान समेत अन्य आरोपियों पर मथानिया और भवाद में दो चिंकारा के शिकार के दो अलग अलग केस, कांकणी में हिरण शिकार केस और लाईसेंस खत्म होने के बावजूद भी रायफल रखने जो आर्म्स एक्ट के अंदर आता है , केस दर्ज है।

salman khan blackbuck case guilty
काला हिरण शिकार जो कि एक चर्चित केस रहा है, में सलमान खान एक हफ्ते के लिए जेल भी रह चुके हैं। निचली अदालत ने सलमान खान को दोषी करार देते हुए दो अलग अलग मामलों में एक और पांच साल की सजा सुनाई थी। सलमान खान के खिलाफ सिंतबर 1998 में वन्य जीव संरक्षण अधिनियम की धारा 51 के तहत मामले दर्ज किए गए थे।

Tagged : / / / /

इसलिए गोद ली गई थी सलमान की बहन अर्पिता, सच्चाई जानकर उड़ जाएंगे आपके होश..

हम यहाँ बात कर रहे हैं, बॉलिवुड के दबंग अभिनेता की बहन अर्पिता खान की। तीन भाईयों के बीच लाड़ली बहन और घर में सबकी दुलारी अर्पिता खान को आज सभी लोग जानते हैं। आखिरकार उनके तीनों भाई बॉलिवुड की जानी-मानी हस्तियां जो ठहरी।
बॉलिवुड पार्टीस, फिल्म प्रमोशन, अवार्ड फंक्शन, सभी जगह अर्पिता की मौजूदगी हमेशा रही है, और वो हमेशा से ही खान परिवार का मुख्य बिंदु रहीं हैं।

arpita khan with salman khan
आपको जानकर हैरानी होगी होगी कि अर्पिता खान को खान परिवार ने गोद लिया था, जी हाँ ये सच है। लेकिन खान परिवार ने हमेशा अर्पिता की परवरिश सगी बेटी की तरह ही करी है, शायद इसीलिए तीनों खान नवाबों की जान अर्पिता में ही बसती है।
बॉलिवुड के प्रसिद्ध लेखक सलीम खान के तीन बेटों सलमान, सोहेल, अरबाज के अलावा एक बहन अलवीरा भी है। लेकिन एक सगी बेटी के होते हुए भी अर्पिता को गोद लेने के कई कारण बताए जाते हैं।

arpita khan with salman khan
अब जानते हैं अर्पिता खान के बारे में- अर्पिता खान 1 अगस्त 1989 को मुंबई में ही जन्मीं है। अर्पिता को सलमान खान के पिता सलीम खान और मां सलमा खान के द्वारा गोद लिया गया है। लेकिन लोगों की जुबान से कई तरह की कहानियाँ सुनने को मिल जाती हैं।
कौन है अर्पिता की असली मां –  ये कहा जाता है कि अर्पिता की फुटपाथ पर अपनी गरीबी की जिंदगी जी रही थी, उस वक्त उस गरीब औरत ने अर्पिता को जन्म देने के साथ ही दम तोड़ दिया था। उस वक्त सलीम खान और उनकी पत्नी सलमा खान मार्निंग वॉक पर जाया करते थे।
खबरों के मुताबिक उस वक्त जब वे दोनों मार्निंग वॉक के दौरान वहां से गुजरे तो उन्होंने देखा कि एक औरत एक बच्ची को जन्म देने के बाद दम तोड़ चुकी है, ये मंजर देख सलीम और उनकी पत्नी का दिल पचीस गया। वे दोनों उस बच्ची को अपने घर ले आए, और फिर वो बच्ची खान परिवार का अभिन्न अंग बन गई। जी हां ये वही बच्ची है जिसको आज दुनिया अर्पिता खान के नाम से जानती है।
आज सलमान की माँ सलमा खान जितना प्यार अपनी सगी बेटी अलवीरा से करती हैं उतना ही प्यार वो अर्पिता से भी करती हैं।

arpita khan marriage
अर्पिता खान ने दिल्ली के बिजनेसमैन और रॉयल फैमिली से ताल्लुक रखने वाले आयुष शर्मा से शादी की है। अर्पिता और आयुष की शादी मुम्बई की शाही शादियों में से एक है। अपनी लाड़ली बहन की शादी सलमान खान ने हैदराबाद के फलकनुमा पैलेस में करवाई थी।
अर्पिता खान और आयुष शर्मा दोनों ही अब मजे से अपने वैवाहिक जीवन का आनंद ले रहे हैं। अर्पिता ने मार्च 2016 में एक बेटे को जन्म दिया और उसका नाम आहिल रखा।

Tagged : / / / / /