दस साल तक मामूली पत्थर समझ बिस्तर में रखा रहा, हकीकत सामने आते ही हो गया अरबपति, जानिए हकीकत


Largest pearl in world

ये घटना है फिलीपींस की, वहां एक मछुआरा जिस चीज को पत्थर समझकर दस साल तक अपने बिस्तर के नीचे रखकर गरीबी में रहता रहा दरअसल वो एक बेशकीमती मोती निकला जिसकी कीमत करीब 670 करोड़ रुपये है। ये बात खुद मछुआरे को भी नही पता थी।
इस बात का खुलासा तब हुआ जब उसका घर किसी कारणवश जल गया और वह उस जगह को एक अधिकारी को बेचकर दूसरी जगह रहने चला गया। जब वो अधिकारी वहां रहने आया तो उसकी नजर वहां पड़े उस पत्थर नुमा चीज पर पड़ी, वो देखकर दंग रह गया, वो पत्थर नहीं बल्कि एक बेशकीमती हीरा था जिसकी कीमत करोड़ों रुपये में थी।


Fisherman
मछुआरे ने पूरा वाकया बताया, वो बोला कि साल 2006 में वो पालावान द्वीप स्थित समुद्र के तट पर मछली पकड़ने के लिए गया था, उस वक्त उसे नांव के नीचे एक बड़ा मोती जाल में फंसा हुआ मिला, उसे उस मोती की पहचान नहीं हुई लेकिन देखने में सुन्दर लगा तो वो उसे अपने घर ले आया।
घर लाकर उस मछुआरे ने उस मोती को बिस्तर के नीचे रखकर भूल गया, करीब दस साल गुजर गए। एक दिन किसी कारणवश उसके घर में आग लग गई, जिसके बाद वह घर छोड़कर जा रहा था और उसी दौरान मछुआरे ने उस पत्थर जैसी दिखने वाली चीज को पर्यटन अधिकारी को दे दिया।
पर्यटन अधिकारी ने जैसे ही उस पर नजर मारी तो वह दंग रह गया,वो करीब 2.2 फुट लंबा और 1 फुट चौड़ा जिसका वजन 34 किलोग्राम था वो एक विशाल मोती था। जिसकी बाजार में कीमत 670 करोड़ रुपये है।
मछुआरे का वो मोती जिसका वजन 34 किलोग्राम था, उसे दुनिया का सबसे बड़ा मोती कहा जा रहा है। ये मोती अब तक के सबसे बड़े मोती जिसका नाम पर्ल अॉफ अल्लाह (6.4 किलोग्राम ) से भी विशाल है। पर्ल अॉफ अल्लाह नामक मोती जिसकी बाजार में कीमत 260 करोड़ है, अब दूसरा सबसे बड़ा मोती कहलाएगा।


Tagged : / /