ईद से पहले पाकिस्तान में मचा हाहाकार, महंगाई ने तोड़ी जनता की कमर



ईद से पहले पाकिस्तान की जनता को झटका लगा है। पाकिस्तान में महंगाई ने आसमान छू लिया है। खाने-पीने के चीजों से लेकर रोजमर्रा के सामान तक, पाकिस्तान की जनता बढ़ते दामों से परेशान है। अब पाकिस्तान में हवाई सफर भी महंगा हो गया है।  हवाई सफर में 41 फीसदी की बढ़ोतरी बता दें कि पाकिस्तान की कंपनियों ने हवाई किराए में 41 फीसदी की बढ़ोतरी की है। इन कंपनियों में पड़ोसी मुल्क की सरकारी विमान सेवा प्रदाता पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (PIA) समेत अन्य कई कंपनियां शामिल हैं। दरअसल डॉलर के मजबूत होने से और हवाई ईंधन के दाम बढ़ने से किराये में यह बढ़ोतरी की गई है।

पीआईए का लाहौर से कराची आने-जाने का विमान किराया 31 हजार रुपये हो गया है, जबकि एयरब्लू का किराया 32,500 रुपये है। वहीं सेरेना एयर पाकिस्तान का किराया अब 39,500 रुपये है। पहले यह किराया करीब 28 हजार रुपये था। ईद से पहले हुई बढ़ोतरी से पाकिस्तान की जनता के लिए परेशानी बन गई है।  दूध के दाम 180 रुपये प्रति लीटर इसके अलावा खाने-पीने की वस्तुएं भी महंगी हुई हैं। दूध का दाम 180 रुपये प्रति लीटर हो गया है। इससे जहां एक तरफ बच्चों को दूध नहीं मिल रहा है, वहीं चाय की चुस्की भी लोगों को मय्यसर नहीं हो पा रही है। सेब चार सौ रुपये प्रति किलो और मटन 1100 रुपये प्रति किलो की दर से मिल रहा है। इससे लोगों की कमर टूट गई है।


खाने-पीने की चीजें भी हुई महंगी रमजान के महीने में खाने-पीने की इन चीजों की ज्यादा मांग है, इसलिए लोग परेशान हैं। मार्च के मुकाबले मई में प्याज 40 फीसदी, टमाटर 19 फीसदी और मूंग की दाल 13 फीसदी ज्यादा कीमत पर बिक रही हैं। गुड़, शक्कर, फल्लियां, मछली, मसाले, घी, चावल, आटा, तेल, चाय, गेंहू की कीमतें 10 फीसदी तक बढ़ गई हैं। लोग कर रहे सरकारी नीतियों को विरोध पाकिस्तान की जनता में महंगाई को लेकर काफी रोश है। लोग सोशल मीडिया पर खुलकर सरकार की नीतियों को विरोध कर रहे हैं। बाजार पर रिसर्च करने वाली स्थानीय संस्थाओं के मुताबिक ऑटो, सीमेंट और फार्मास्यूटिकल्स जैसे उद्योगों के कच्चे माल के आयात की कीमतें बढ़ेंगी। इससे उपभोक्ता पर भार बढ़ेगा। एक रिसर्च सेंटर का कहना है कि अब इस स्थिति पर रोक लगनी चाहिए।  29 फीसदी कमजोर हुआ पाकिस्तानी रुपया व्यापारियों का बाजार पर से विश्वास उठ रहा है। पाकिस्तानी रुपया मई में 29 फीसदी कमजोर हुआ है। इसके साथ ही यह एशिया की 13 अहम मुद्राओं में सबसे कमजोर मुद्रा बन गई है। एक डॉलर का मूल्य करीब 150 पाकिस्तानी रुपये हो गया है।

Tagged : / / / / / /

सलमान के जेल जाते ही पाकिस्तान ने दिखाई अपनी औकात, बोला कुछ ऐसा…



pakistan reaction on salman khan court order

सितंबर 1998 में फिल्म ‘ हम साथ-साथ हैं ‘ की शूटिंग जोधपुर में हुई थी, उन्हीं दिनों फिल्म के सितारों जिसमें सलमान, सैफ अली खान, तब्बू, सोनाली बेंन्दे और नीलम सहित दो लोगों ने दुर्लभ काले हिरण का शिकार किया था, बीस साल चले इस केस में सलमान दोषी करार सबिता हुए और उन्हें पांच साल की सजा सुनाई गई।
ये वाकई में बॉलिवुड इंडस्ट्री को हिला देने वाली घटना थी, सभी लोग और सलमान के फैंस सदमे में हैं। लेकिन इसी बीच एक ऐसी घटना हुई जिससे हर हिन्दुस्तानी को गुस्सा आना लाजिमी है।

salman khan court order
सलमान खान को 5 अप्रेल को जब सजा सुनाई गई तो सलमान के प्रशंसकों में निराशा देखी गई और वहीं बहुत से लोग कह रहे थे कि ‘ भारत देश में कानून सबके लिए बराबर है, और सभी इंसान चाहे वो अमीर हो, गरीब हो, राजनेता हो या कोई सेलिब्रेटी हो सभी को कानूनी स्तर पर एक जैसा ही देखा जाना चाहिए।


अभी हाल ही में पाकिस्तान की तरफ से जो प्रतिक्रिया आई है वो वाकई में बेहद शर्मनाक है। पाकिस्तान ने सलमान की सजा पर शर्मनाक बयान दिया है और बोला है ” सलमान खान को सजा देकर मुसलमानों को भड़काया जा रहा है। ”
सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तान के विदेश मंत्री ख्वाजा आसिफ ने सलमान की सजा पर बयान दिया है  ” सलमान खान को सजा इसलिए मिली है क्योंकि वो मुस्लिम हैं। ” लेकिन इस बयान को देते हुए शायद वो ये भूल गए कि इस केस में दो और मुस्लिमों के नाम थे, सैफ अली खान और तब्बू, लेकिन कोर्ट ने उन दोनों को बरी कर दिया। और शायद पाकिस्तान ये भी भूल गया है कि सलमान खान और भी बहुत केस हुए लेकिन उनको बरी कर दिया गया।


salman khan court order pakistan reaction
इस बयान से पाकिस्तान की दोगलेपंती एक बार फिर सामने आ गई है, पाकिस्तान ने ये दर्शा दिया है कि वो कभी नहीं सुधरने वाला। वो कहते हैं ना कुत्ते की पूंछ बीस साल नली में डाल के रखो, जब उसे बाहर निकाला जाएगा तो वो टेढ़ी की टेढ़ी ही निकलेगी। यही हाल पाकिस्तान का है।

Tagged : / / / /