वर्तमान कोरोना महामारी के चलते अधिकांश लोग अपने घरो में कैद होके रह गए है| प्रदूषण भी कम हुआ है इस कोरोना काल में | इस स्थिति का फायदा कई amateur एस्ट्रोनॉमर्स अपने टेलीस्कोप से आसमान में आकाशीय पिंडो को देख कर कर रहे है | Jean-Michel Tenac भी एक ऐसे ही खगोलशास्त्री है जिन्होंने एक आश्चर्यजनक घटना को अपने टेलिस्कोप से रिकॉर्ड किया. जारी किये गए वीडियो में ३ अति विशाल UFO चाँद के ऊपर उड़ते देखे जा सकते है | UFO देखने की घटनाये असामान्य नहीं है लेकिन इस तरह के वीडियो में रिकॉर्ड होना एक कौतुहल जगाती है.