धोनी भारत के इतिहास के इकलौते ऐसे VVIP हैं, जो बॉर्डर पर ड्यूटी कर रहे हैं.. इसे कहते हैं देश प्रेम

mahendra singh dhoni in army uniform
ले. कर्नल महेंद्र सिंह धोनी की जितनी तरीफ की जाए उतनी ही कम है। आपको बता दें धोनी भारत के इतिहास के इकलौते ऐसे VVIP है, जो बॉर्डर पर ड्यूटी कर रहे हैं। भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी टेरिटोरियल आर्मी में मानद लेफ्टिनेंट कर्नल भी हैं और वो बुधवार को सेना के साथ जुड़ गए। महेंद्र सिंह धोनी को आ’तंक प्रभावित दक्षिण कश्मीर में ड्यूटी मिली है जहां वो अन्य सैनिकों की तरह गश्त, गार्ड ड्यूटी और अन्य काम करेंगे।


धोनी यहां पर 15 अगस्त तक 106 टीए बटालियन के साथ रहेंगे और सैनिकों की तरह काम करेंगे। आपको बता दें कि टेरिटोरियल आर्मी मुख्य सेना का ही अंग होता है और वो प्राकृतिक आपदाओं साथ ही अन्य जरुरी सेवाओँ को बनाए रखने में सेना की मदद करती है।
धोनी के बारे में सेना के अधिकारियों ने कहा कि वो यहां पहुंच चुके हैं और यूनिट के साथ जुड़ गए हैं। धोनी यहां पर विक्टर फोर्स के साथ जुड़े हैं जो कश्मीर में सबसे ज्यादा आ’तंक प्रभावित जिलों जैसे कि शोपियां और अनंतनाम में काम करती है। धोनी ने सेना के साथ काम करने की अनुमति मांगी थी जिसे सेना मुख्यालय ने मंजूरी दी थी। विक्टर फोर्स का मुख्य काम आ’तंक वि’रोधी ऑ’प’रेशन चलाना है। इस रेजीमेंट में सेना की बाकी सभी रेजिमेंट से जवान कश्मीर ड्यूटी के लिए शामिल किए जाते हैं।


आपको बता दें कि वर्ल्ड कप के बाद ये कयास लगाए जा रहे थे कि धोनी क्रिकेट को अलविदा कह देंगे, लेकिन उन्होंने इन बातों पर विराम लगा दिया था। धोनी ने बोर्ड से दो महीने का ब्रेक मांगा था ताकि वो पैराशूट रेजिमेंट को ये वक्त दे सकें। सेना के साथ जुड़ने के लिए धोनी ने वेस्टइंडीज टूर के लिए खुद को उपलब्ध नहीं बताया था।

Tagged : / / / /

डिस्कवरी चैनल / मोदी मैन vs वाइल्ड में बियर ग्रिल्स के साथ नजर आएंगे, कार्यक्रम 180 देशों में प्रसारित होगा

शो के होस्ट बियर ग्रिल्स ने बताया- 12 अगस्त को रात 9 बजे शो का प्रसारण होगा
कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बियर ग्रिल्स जलवायु परिवर्तन पर बात करेंगे


नई दिल्ली.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी डिस्कवरी चैनल के लोकप्रिय टेलीविजन शो ‘मैन वर्सेज वाइल्ड’ में नजर आएंगे। शो के होस्ट बियर ग्रिल्स ने इसकी जानकारी अपने ट्विटर पोस्ट में दी। इसके मुताबिक, मोदी 12 अगस्त को 9 बजे प्रसारित होने वाले शो में नजर आएंगे। ग्रिल्स नेएक वीडियो भी पोस्ट किया, जिसमें उनके साथ मोदी छोटी सी नाव में नदी पार करते, जंगल की चढ़ाई करते दिख रहे हैं।
ग्रिल्स ने ट्वीट किया, “180 देशों के लोग जल्द ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अनदेखे पहलू से परिचित होंगे। मोदी दिखाएंगे कि कैसे भारत में वन्य जीवों के संरक्षण के लिए जागरुकता अभियान और भौगोलिक परिवर्तनों के लिए काम हो रहा है। मैन वर्सेज वाइल्ड में मेरे साथ प्रधानमंत्री मोदी को डिस्कवरी पर 12 अगस्त को देखें।’



ग्रिल्स के ट्वीट किए वीडियो में मोदी स्पोर्ट्स ड्रेसअप में नजर आ रहे हैं। पीएम मोदी ग्रिल्स का भारत में स्वागत करते है। फिर बांस से बने एक हथियार को पकड़े हुए दिखाई दे रहे हैं। वो कह रहे हैं, मैं इसे आपके लिए अपने साथ रखूंगा। इसके बाद ग्रिल्स हंसकर कहते हैंआप भारत के सबसे महत्वपूर्ण व्यक्ति हैं, मेरा काम आपकी सुरक्षा करना है। शो को पशु संरक्षण और पर्यावरण को लेकर जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए शूट किया गया है। यह शो 12 अगस्त को रात 9 बजे डिस्कवरी चैनल पर प्रसारित होगा।

Tagged : / / / / / /

किसी महल की तरह है क्रिस गेल का बंगला, जीते हैं रॉयल जिंदगी


39 साल के हो चुके क्रिस गेल क्रिकेट की दुनिया में विस्फोटक बल्लेबाज के नाम से मशहूर हैं। गेल सिर्फ अपने देश में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में फेमस हैं।गेल को फटाफट क्रिकेट का किंग कहा जाता है। सीमित ओवरों के क्रिकेट में उनका कोई मुकाबला नहीं है। उनकी बल्लेबाजी के आगे गेंदबाज भी परेशान हो जाते हैं।


गेल ने टी-20 क्रिकेट में 12000 से अधिक रन बनाए हैं जिसमें 21 शतक शामिल हैं।गेल लगभग पूरी दुनिया की टी-20 टूर्नामेंट में शिरकत करते हैं। गेल विंडीज टीम से ज्यादा टी-20 फ्रेंचाइजी के लिए खेलते नजर आते हैं।
गेल विंडीज के अलावा रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरु, किंग्स XI पंजाब, लाहौर कलंदर्स, ढाका ग्लैडिएटर्स, जमैका तलावाह, मेलबर्न रेनेगेड्स, कराची किंग्स और सिडनी थंडर जैसी टीमों के लिए खेलते हैं।इन तमाम तरह की लीग में खेलने के लिए गेल को अच्छी-खासी रकम मिलती है। गेल सिर्फ IPL से ही 10 से 12 करोड़ रुपए सालाना कमा लेते हैं।अपनी बेशुमार दौलत और शोहरत के साथ, गेल का लाइफस्टाइल भी जबरदस्त हैं। जमैका में जन्में गेल ने जमैका में ही एक बंगला खरीदा है।


गेल ने अपने बंगले का नाम ‘CG333’ रखा है। इसका एड्रेस सीजी 333 मेंशन, सेंट एंड्रयू, जमैका है।कई तरह की सुविधाओं से लैश गेल का बंगला किसी महल से कम नहीं है। गेल के इस बंगले की कीमत 50 करोड़ से भी ज्यादा है। गेल अपने बंगले पर खूब मस्ती करते हैं और अक्सर मैच जीतने के बाद यहां पार्टी करते हैं।
गेल के इस आलीशान बंगले में में छत पर ही स्विमिंग पूल मौजूद है जिसकी तस्वीरें गेल अक्सर शेयर करते रहते हैं।गेल ने अपने बंगले में एक ‘स्ट्रिप क्लब’ भी बना रखा है। इस बात को गेल ने एक इंटरव्यू में खुद स्वीकार किया था। गेल ने उस इंटरव्यू में कहा था कि यदि किसी क्रिकेटर के घर में ‘स्ट्रिप क्लब’ नहीं, तो वो क्रिकेटर नहीं।

गेल के बेडरूम की छत कांच की है। गेल को अपना बेडरूम सबसे ज्यादा पसंद है।गेल के पास मर्सिडीज और लैंड क्रूजर कारें और हार्ले डेविसन बाइक भी है।पैसों के मामले में गेल काफी रईस हैं, साल 2018 तक गेल की कुल संपत्ति $350 लाख बताई गई थी।
गेल ने बचपन के दिन काफी गरीबी में बिताए थे। उनके पिता आम पुलिसवाले थे और उनकी मां कॉलोनी में बादाम और नमकीन बेचती थी।गेल अपनी गर्लफ्रेंड नताशा के साथ रहते हैं और उनकी एक बेटी भी है, हालांकि दोनों की शादी नहीं हुई है।गेल कहते हैं कि वो रिकॉर्ड का पीछा नहीं करते। उन्हें अपनी ताकत पर इतना भरोसा है कि वो नए नए रिकॉर्ड खुद ही बना सकते हैं।


गेल ने टेस्ट क्रिकेट में 2 बार तिहरा शतक लगाया है। टी-20 की सबसे बड़ी पारी भी उन्हीं के नाम है। टी-20 में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी भी गेल ही हैं।गेल कहते हैं कि जिंदगी बहुत छोटी है और वो हर पल को खुलकर जीना चाहते हैं। वो कहते हैं कि उन्हें शाही जिंदगी ही रास आती है।

Tagged : / / / / / / / /

ICC Cricket World Cup 2019: क्‍या दुनिया को क्रिकेट का पाठ पढ़ाने वाली टीम पहली बार बनेगी चैंपियन?



इंग्‍लैंड की पहचान दुनिया को क्रिकेट का ‘ककहरा’ सिखाने वाली टीम की है और इस बार वह अपनी ही मेजबानी में विश्‍व कप खेलेगी. संभव है कि इस बार इंग्लैंड सीमित ओवरों की इस प्रतिष्ठित ट्रॉफी के अपने इंतजार को खत्म करने में सफल रहे. जबकि दुनियाभर के क्रिकेट जानकार और विराधी कप्‍तान भी उसे खिताब का तगड़ा दावेदार बताने में कतई संकोच नहीं कर रहे हैं. सच कहा जाए तो जब से ऑस्ट्रेलिया के ट्रेवर बेलिस ने इस टीम की बतौर कोच जिम्‍मेदारी संभाली है तब से लिमिटेड ओवर क्रिकेट में टीम का भाग्य ही बदल गया और उसने दो बार वनडे क्रिकेट में सर्वोच्च स्कोर का रिकॉर्ड कायम किया है.टीम ने पहले 2016 में ट्रेंटब्रिज में पाकिस्तान के खिलाफ तीन विकेट पर 444 रन बनाए और फिर पिछले साल ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ नॉटिंघम में छह विकेट पर 481 रन का स्कोर खड़ा कर डाला, जो कि वनडे क्रिकेट का सबसे बड़ा स्‍कोर है.


ऑयन मॉर्गन की अगुवाई में खेलेगी इंग्‍लैंड: ऑयन मॉर्गन की कप्‍तानी में इस टीम ने दुनियाभर में अपना दम दिखाया और यही वजह है कि वह इस वक्‍त आईसीसी वनडे रैंकिंग में नंबर 1 है. वह इस बार अपना चौथा और संभवत: आखिरी विश्‍व कप खेलेंगे और जिस प्रकार उसका पिछली 11 द्धिपक्षीय वनडे सीरीज (10 जीत और एक ड्रॉ) में प्रदर्शन रहा है वह विरोधी टीमों के लिए खौफ बना हुआ है. इंग्‍लैंड ने पाकिस्‍तान के खिलाफ सीरीज के चार मैचों में बल्‍लेबाजी करते हुए 1424 रन बनाए हैं, जो एक सीरीज (अधिकतम चार मैच) में किसी भी टीम द्वारा बने सबसे अधिक रन हैं. इसके साथ इंग्‍लैंड ने टीम इंडिया का 10 साल पुराना वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. टीम इंडिया ने साल 2009 में श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में कुल 1275 रन बनाए थे.वहीं, उसका चार मैचों में स्‍कोर 373/3, 359/4, 341/7 और 351/9 रन था और वह ऐसा करने वाली पहली टीम है.


इस टीम की असली ताकत बल्‍लेबाजी है, जिसमें कप्‍तान मॉर्गन के अलावा जो रूट, जेसन रॉय, जोस बटलर, जॉनी बेयरस्‍टो जैसे आक्रमक खिलाड़ी शामिल हैं. जबकि बेन स्‍टोक्‍स, मोइन अली, क्रिस वोक्‍स और टॉम कर्रन की ऑलराउंडर चौकड़ी किसी भी मैच का पासा पलटने का दम रखती है. अगर गेंदबाजी की बात करें तो मार्क वुड और लियाम प्‍लांकेट के साथ मिलकर युवा सनसनी जोफ्रा आर्चर विरोधी टीम की धज्जियां उड़ा सकते हैं. 23 साल के आर्चर विश्‍व कप के मैदान में उतरने से पहले ही अपनी तेज रफ्तार की वजह से चर्चा में हैं. जबकि फिरकी की जिम्‍मेदारी आदिल राशिद और अली के कंधों पर रहेगी. राशिद ने 2015 विश्‍व कप के बाद से सबसे अधिक 129 विकेट लिए हैं.


ये हैं स्‍टार खिलाड़ी: वैसे तो इंग्‍लैंड टीम में कई स्‍टार खिलाड़ी शामिल हैं, लेकिन इस विश्‍व कप में ऑयन मॉर्गन, जेसन रॉय, जोस बटलर, जॉनी बेयरस्‍टो और जोफ्रा आर्चर अहम साबित हो सकते हैं.


इंग्‍लैंड का विश्‍व कप इतिहास: इंग्‍लैंड ने अभी तक हुए सभी 11 विश्‍व कप में हिस्‍सा लिया है. दिलचस्‍प बात ये है कि पांचवीं बार विश्‍व कप उसकी मेजबानी में खेला जा रहा है. पहले तीनों विश्‍व कप 60-60 ओवर के खेले गए थे, जिसमें इस टीम ने खासा दमदार प्रदर्शन किया था. 1975 में सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली इस टीम ने अगले टूर्नामेंट (1979) में फाइनल में जगह बनाई, लेकिन विंडीज से हारकर खिताब गंवा बैठी. 1983 में सेमीफाइनल में सफर खत्‍म हुआ तो 1987 और 1992 में वह खिताबी मुकाबले का दबाव नहीं झेल सकी और चैंपियन बनने का सपना टूट गया. इसके बाद से वह दो बार क्‍वार्टरफाइनल (1996 और 2011) और तीन बार ग्रुप स्‍टेज (1999, 2003 और 2015) से आगे नहीं बढ़ सकी है. वैसे इंग्‍लैंड ने विश्‍व कप में अब तक 72 मैच खेलते हुए 41 जीते हैं तो 29 में हार मिली है. जबकि एक मैच टाई तो एक का रिजल्‍ट नहीं निकला है. वहीं, 58.45 फीसदी सफलता उसकी ताकत बताता है.

Tagged : / / /

सलमान की रिहाई पर शोएब अख्तर ने बोला कुछ ऐसा, कि मच गया बवाल



सलमान खान काले हिरण शिकार केस में जोधपुर कोर्ट ने हाल ही में जेल भेज दिया था , जिससे सलमान के करोड़ों फैन्स को भारी निराशा हुई थी। पिछले दो रातें सलमान ने जेल में ही काटी हैं।
कल यानी 7/4/2018 को सलमान खान को कोर्ट ने जमानत पर छोड़ दिया, जिससे उनके चाहने वालों में खुशी की लहर दौड़ गई। लेकिन इसी बीच पाकिस्तान के तेज गेंदबाज और अपनी हरकतों से हमेशा चर्चा में रहने वाले शोएब अख्तर ने कुछ ऐसा बोल दिया जिसे सुनकर आपका खून खौल जाएगा।
सलमान खान की रिहाई के बाद शोएब अख्तर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक ट्वीट किया, शोएब अख्तर ने कहा कि
shoab akthar tweet on salman khan
आखिरकार सलमान खान को माननीय कोर्ट ने जमानत पर रिहा कर दिया, जिससे उन्हें राहत मिली। मेरी ख्वाहिश है कि एक दिन कश्मीर, फलस्तीनी, यमन, अफगानिस्तान और दुनिया के तमाम हिंसाग्रस्त इलाकों के आजाद होने की खबर देख सकू, क्योंकि मेरा दिल मानवता और बेकसूर जिंदगियों के खात्मे पर खून के आंसू रोता है। ”


ये पहली बार नहीं हुआ है कि किसी पाकिस्तानी क्रिकेटर ने कश्मीर के उपर विवादित बयान है, इससे पहले भी पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने कई बार कश्मीर को लेकर खून उबाल देने वाले बयान दिए हैं। पाकिस्तान के हरफनमौला बल्लेबाज शाहिद आफरीदी ने भी ऐसा विवादित बयान दिया था, जिसे पढ़कर भारतीयों ने आफरीदी को खूब गालियाँ सुनाई।


शाहिद आफरीदी ने कश्मीर के उपर ट्विट करके बोला कि

shahid afridi tweets on salmaan khan

भारत के कब्जे वाले कश्मीर में हालत दुखद और चिंताजनक है, वहां पर दमनकारी सत्ता द्वारा बेगुनाहों को गोली मारी जा रही है। ”

ये वही क्रिकेटर हैं जिन्हें हम भारतीयों ने खूब प्यार दिया, लेकिन हम ये बार बार भूल जाते हैं कि ये पाकिस्तानी कभी सुधरने वाले नहीं हैं। वो ये भूल जाते हैं कि कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और हमेशा रहेगा। जय हिंद जय भारत।

Tagged : / / / /

जीत के जश्न में डूबे अमिताभ बच्चन ने दिनेश कार्तिक से मांगी माफी, ये थी वजह





यूं तो अमिताभ बच्चन क्रिकेट के बहुत बड़े फैन हैं, लेकिन इस रविवार को भारत और बांग्लादेश के बीच हुए मैच में भारत की जीत के बाद अमिताभ बच्चन एक गलती हो गई और बाद में जब उन्हें अपनी गलती का अहसान हुआ तो फिर उन्होंने मैच के हीरो दिनेश कार्तिक से माफी मांगी।

amitabh bachhan apolosizes to dinesh kartik
मुंबई : ये तो सभी को पता है कि अमिताभ बच्चन क्रिकेट के बहुत बड़े फैन हैं और वो भारत के सभी मैच देखते हैं, भारत की जीत के बाद वे सोशल मीडिया पर खुल कर जीत का जश्न मनाते हैं। रविवार को हुए भारत बांग्लादेश के बीच हुए मैच में भारत की रोमांचक जीत के बाद भी बच्चन जी ने ऐसा ही किया।



लेकिन रविवार को अमिताभ बच्चन जी से सोशल मीडिया पर खुशी जाहिर करते हुए एक गलती हो गई, जिसके चलते उन्हें दिनेश कार्तिक से माफी मांगनी पड़ी।
बता दें कि दिनेश कार्तिक ने आखिरी बॉल पर छक्का मारकर भारत को शानदार जीत दिलाई थी, जीत के बाद अमिताभ बच्चन ने टि्वटर पर जीत की खुशी जाहिर की, अमिताभ बच्चन ने लिखा कि ” शानदार मैच भारत को जीत के लिए 2 ओवर में 24 रन की जरूरत थी और दिनेश कार्तिक ने शानदार पारी खेलते हुए भारत को जीत दिलाई, टीम को बहुत बहुत बधाई।” इस दौरान अमिताभ बच्चन से एक गलती हो गई, कुछ देर बाद उन्हें अपनी गलती का एहसास हो गया और गलती सुधारने के लिए एक और ट्वीट किया।
उन्होंने दोबारा ट्वीट करके लिखा – दिनेश कार्तिक से माफी चाहूंगा, दरअसल भारत को आखिरी दो ओवर में 34 रन की जरूरत थी, 24 नहीं।
अमिताभ बच्चन के अलावा रणबीर सिंह सहित कई बॉलिवुड हस्तियों ने टीम इंडिया को बधाईयाँ दी


Tagged : / / / /

क्या क्रिकेट के अलावा ये काम भी करते थे मोहम्मद शमी ?



भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की निजी जिंदगी इस समय खराब दौर से गुजर रही है।

उनकी पत्नी हसीन जहाँ ने उनके शादी से पहले के महिलाओं से संबंधो को दुनिया के सामने उजागर कर दिया है, और साथ ही सोशल मीडिया में भी खुलकर बोल दिया है।




पिछले मंगलवार की सुबह शमी की पत्नी ने सबसे पहले अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल पर नागपुर की किसी लड़की का नाम लिखकर ये पूछा कि क्या कोई इस लड़की जानता है। फिर सुबह 11 बजे शमी की पत्नी ने दूसरी लड़की का नाम लिखकर ये कहा कि ये लड़की शमी की गर्लफ्रेंड है।


इसके बाद उन्होंने बहुत से पोस्ट अपनी प्रोफाइल पर कर दिए, इन पोस्ट में हसीन जहाँ ने शमी के कुछ महिलाओं से अंतरंग संबधों की बात कही है।


हसीन जहाँ ने ये भी खुलासा किया है कि शमी अपनी कार के डैशबोर्ड में एक दूसरा फोन उनकी निगाहों से छुपाकर रखते थे , और फिर एक दिन वो छुपा हुआ फोन हसीन जहाँ के हाथ लग गया और फिर वही से सारे राज खुल गए।


हसीन जहाँ ने ये भी बताया है कि शमी की कार में से उनको कंडोम भी मिले हैं। ये सब जानने के बाद शमी ने हसीन जहाँ को शांत रहने के लिए भी बोला और धमकी भी दी कि अगर वो चुप नहीं रही तो अंजाम बुरा होगा।




दो साल तक ये सब झेलने के बाद आखिरकार हसीन जहाँ ने दुनिया के सामने सच्चाई को उजागर कर दिया।


इसी बीच एक बड़ी हस्ती ने मोहम्मद शमी का समर्थन किया है, जी हाँ पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी शमी के पक्ष में उतर आए हैं। धोनी ने कहा कि मोहम्मद शमी एक बेहतरीन इंसान हैं और वो ऐसे शख्स नहीं है जोकि पैसे के लिए अपनी पत्नी और अपने मुल्क को धोखा दे।

Tagged : / / / /