ताजमहल का दीदार होगा निशुल्क : खोली जाएंगी मुमताज, शाहजहाँ की असली कब्रें

दोस्तों. ताजमहल की खूबसूरती के बारे में कौन नहीं जानता, विश्व की सबसे खूबसूरत और दुनिया के सात अजूबों में से एक है हमारा ताजमहल.आगरा में स्थित मोहब्बत की निशानी और शाहजहाँ का ताजमहल को देखने दुनियाभर से लाखों पर्यटक आते हैं.इसको शाहजहाँ ने अपनी बेगम मुमताज की याद में बनवाया था.

Taj mahal agra

आपको हम बताने जा रहे हैं कि अब ताजमहल हाल ही के दिनों में निशुल्क होने जा रहा है, इसका मतलब आप बिना कोई शुल्क दिये ताजमहल को बिलकुल फ्री देख सकते हैं.और तो और इसके साथ साथ आपको शाहजहाँ मुमताज की असली कब्रें भी देखने को मिलेगी, जो साल में केवल कुछ दिन ही खुलती हैं.

Taj mahal tomb of mumtaj mahal and shahjahan
अब आपको बताते हैं इसके पीछे की वजह, दरअसल हर साल 17, 18, 19 फरवरी को शाहजहाँ का उर्स मनाया जाता है, और उर्स के इन तीन दिनों के लिए ताजमहल सभी पर्यटकों के लिए बिल्कुल मुफ्त रहता है .

करे असली कब्रों का दीदार : तीन दिन चलने वाला शाहजहाँ के उर्स के दौरान असली कब्रों को आम पर्यटकों के लिए खोल दिया जाता है जो साल भर बंद रहती हैं.तो आइए आगरा और करिए ताजमहल का दीदार वो भी बिलकुल मुफ्त.
Mumtaj Mahal

आगरा में सस्ते और अच्छे होटलों, रेस्टोरेंट की जानकारी के लिए कंमेट करके जानकारी ले सकते हैं.

धोनी भारत के इतिहास के इकलौते ऐसे VVIP हैं, जो बॉर्डर पर ड्यूटी कर रहे हैं.. इसे कहते हैं देश प्रेम

mahendra singh dhoni in army uniform
ले. कर्नल महेंद्र सिंह धोनी की जितनी तरीफ की जाए उतनी ही कम है। आपको बता दें धोनी भारत के इतिहास के इकलौते ऐसे VVIP है, जो बॉर्डर पर ड्यूटी कर रहे हैं। भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी टेरिटोरियल आर्मी में मानद लेफ्टिनेंट कर्नल भी हैं और वो बुधवार को सेना के साथ जुड़ गए। महेंद्र सिंह धोनी को आ’तंक प्रभावित दक्षिण कश्मीर में ड्यूटी मिली है जहां वो अन्य सैनिकों की तरह गश्त, गार्ड ड्यूटी और अन्य काम करेंगे।


धोनी यहां पर 15 अगस्त तक 106 टीए बटालियन के साथ रहेंगे और सैनिकों की तरह काम करेंगे। आपको बता दें कि टेरिटोरियल आर्मी मुख्य सेना का ही अंग होता है और वो प्राकृतिक आपदाओं साथ ही अन्य जरुरी सेवाओँ को बनाए रखने में सेना की मदद करती है।
धोनी के बारे में सेना के अधिकारियों ने कहा कि वो यहां पहुंच चुके हैं और यूनिट के साथ जुड़ गए हैं। धोनी यहां पर विक्टर फोर्स के साथ जुड़े हैं जो कश्मीर में सबसे ज्यादा आ’तंक प्रभावित जिलों जैसे कि शोपियां और अनंतनाम में काम करती है। धोनी ने सेना के साथ काम करने की अनुमति मांगी थी जिसे सेना मुख्यालय ने मंजूरी दी थी। विक्टर फोर्स का मुख्य काम आ’तंक वि’रोधी ऑ’प’रेशन चलाना है। इस रेजीमेंट में सेना की बाकी सभी रेजिमेंट से जवान कश्मीर ड्यूटी के लिए शामिल किए जाते हैं।


आपको बता दें कि वर्ल्ड कप के बाद ये कयास लगाए जा रहे थे कि धोनी क्रिकेट को अलविदा कह देंगे, लेकिन उन्होंने इन बातों पर विराम लगा दिया था। धोनी ने बोर्ड से दो महीने का ब्रेक मांगा था ताकि वो पैराशूट रेजिमेंट को ये वक्त दे सकें। सेना के साथ जुड़ने के लिए धोनी ने वेस्टइंडीज टूर के लिए खुद को उपलब्ध नहीं बताया था।

Tagged : / / / /

देखिए इस खतरनाक तरीके से बनाया गया अक्षय को 2.0 का खलनायक, अब तक का डरावना चेहरा

akshay kumar in 2.0 makeup routine

हम, आप और सभी लोग रंजनी कांत और अक्षय कुमार की अभिनीत फिल्म 2.0 को बेसब्री से इंतजार है। और हम सभी इस फिल्म के इफेक्ट की वजह से और ज्यादा उत्सुक है इसको देखने के लिए। जैसा कि गौरतलब है कि इस फिल्म का बजट 544 करोड़ से भी ज्यादा का है जिससे ये बाहुबली जैसी फिल्म को खर्चे के मामले में टक्कर दे रही है। ये और भी रोमांचक है। और यही नहीं, 2.0 फिल्म अपने बेहद शानदार VFX की वजह से चर्चा में बनी हुई है। जैसा कि आप फिल्म के ट्रेलर में देख ही रहे होंगे।


जैसा कि हम सभी को पता है कि बालिवुड के एक्शन हीरो अक्षय कुमार इस फिल्म में नेगेटिव रोल में नजर आने वाले हैं। और उनके इस किरदार को और भी ज्यादा इफेक्टिव बनाने और खतरनाक बनाने के लिए खास तौर पर विदेशी आर्टिस्ट को बुलाया गया है। जो फिल्म के ट्रेलर में आपने अक्षय का भयानक रूप देख रहे हो वो लिक्विड की मदद से ड्रेस बनाकर अक्षय को पहनाया गया है।
बताते चले कि अक्षय के दूसरे लुक के लिए आर्टिस्ट्स ने पहले अक्षय का चेहरा स्कैन किया जिससे वे अक्षय के चेहरे का मेजरमेंट ले सकें। ऐसे कई तकनीकियों का उपयोग उनके चेहरे पर किया गया है।


बताते चले कि इस फिल्म में VFX का इस्तेमाल किया गया है। और इसी वजह से इस फिल्म के इतने शानदार इफेक्ट्स है कि आजतक भारत की किसी भी फिल्म में इस्तेमाल नहीं किए गए हैं। जैसा हमने बताया है कि इस फिल्म का बजट 544 करोड़ का है और इसका आधा खर्च फिल्म के VFX में किया गया है, चौंक गए ना!!


आपको ये भी बता दे कि फिल्म 2.0 रजनीकांत की फिल्म रोबोट का ही दूसरा पार्ट है, जिसमें रजनीकांत के अलावा अक्षय कुमार, एमी जैक्सन भी नजर आने वाले हैं।अक्षय कुमार को नेगेटिव रोल में होना इस फिल्म में और भी रोमांस भरने वाला है। दोस्तों देखना ना भूलिएगा, 2.0..!!

Tagged : / / /

जब सोनिया के बर्ताव से भड़क गए थे अटल , डाँट फटकार कर भगाया था।


भारत के अभूतपूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी का बीते दिन निधन हो गया , जिससे पूरा देश शोक मे डूबा हुआ है । देश के सभी वर्ग के लोगो ने अटल जी के जल्द स्वस्थ होने के लिए प्राथनॉए , पूजा पाठ करी थी । लेकिन 16 अगस्त को देल्ही के एम्स से एक बहुत दुखद खबर सामने आई , और वो खबर थी ” कि सर्वलोक प्रिय नेता श्री अटल बिहारी बाजपेयी जी अब हमे छोड़कर जा चुके है । और इस खबर के फैलते ही पूरे देश शोक मे डूब गया ।


अटल जी एक बेहतरीन इंसान के अलावा लोकप्रिय नेता के साथ एक बेहतरीन कवि भी थे । जब अटल जी बोलना शुरू करते थे तो अच्छे अच्छे लोगो की बोलती बंद हो जाती थी।शब्दों की मर्यादा मे रहकर भी अटल जी विपक्ष की धज्जियां उड़ा देते थे। ये उनकी शेरदिली का हिस्सा था ।
अब हम आपको एक ऐसे ही एक घटना के बारे मे बताते है जिसमे अटल जी ने भरी सभा मे कॉग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की हालत ख़राब कर दी थी। साल 2003 मे सोनिया गांधी ने कुछ गलत शब्दों का प्रयोग उनकी सरकार के खिलाफ किया था , जिसे सुनकर अटल जी सोनिया पर बुरी तरह भड़क गए थे । भरी सभा मे अटल जी ने सोनिया गांधी को खूब फटकार लगाई थी । जिसे सुनकर सभी सहम गए थे , और सोनिया पसीना पसीना हो गयी थी।

संसद मे सोनिया पर भड़कते हुए अटल जी ने सोनिया से बोला था कि ” आपने एक ही वाक्य मे Incompetent ( अक्छम ) , Insensitive ( असंवेदनशील ) Irresponsible ( गैर जिम्मेदार)  जेसे कई शब्द प्रयोग किया है , राजनीती मे जब लोग कंधे से कन्धा मिलाकर चल रहे है तो मतभेद होना लाज़मी है , उनके बारे मे आपका क्या मूल्यांकन है ? मतभेद प्रकट करने का ये तरीका है ? ऐसा लग रहा है कि जैसे शब्दकोश से ढूंढ ढूंढकर शब्द निकाले गए हो , भारत मे इन शब्दों से राजनितिक विरोधियो पर हमला करने की सभ्यता नहीं है ।” ये सुनकर सोनिया गांधी पसीना पसीना हो गयी थी।

आपको बताते चले की अटल जी कभी भी अपने विरोधियो पर हमला करने के लिए गलत शब्दों का प्रयोग नहीं करते थे । वे हमेसा अपनी मर्यादा मे रहकर ही बात किया करते थे , और इसी वज़ह से आज देश का हर नागरिक चाहे वो किसी भी धर्म , किसी भी समुदाय , किसी पार्टी से क्यों ना हो माननीय अटल जी का सम्मान ज़रूर करता है ।
आज अटल जी ने हम सब का साथ छोड़कर स्वर्ग चले गए है , लेकिन वे हमेसा हमारे दिलो मे जिन्दा रहेंगे ।भगवान उनकी आत्मा को परम शांति प्रदान करे । जय हिन्द जय भारत ।

Tagged : / / /