ताजमहल का दीदार होगा निशुल्क : खोली जाएंगी मुमताज, शाहजहाँ की असली कब्रें

Mumtaj Mahal

दोस्तों. ताजमहल की खूबसूरती के बारे में कौन नहीं जानता, विश्व की सबसे खूबसूरत और दुनिया के सात अजूबों में से एक है हमारा ताजमहल.आगरा में स्थित मोहब्बत की निशानी और शाहजहाँ का ताजमहल को देखने दुनियाभर से लाखों पर्यटक आते हैं.इसको शाहजहाँ ने अपनी बेगम मुमताज की याद में बनवाया था.

Taj mahal agra

आपको हम बताने जा रहे हैं कि अब ताजमहल हाल ही के दिनों में निशुल्क होने जा रहा है, इसका मतलब आप बिना कोई शुल्क दिये ताजमहल को बिलकुल फ्री देख सकते हैं.और तो और इसके साथ साथ आपको शाहजहाँ मुमताज की असली कब्रें भी देखने को मिलेगी, जो साल में केवल कुछ दिन ही खुलती हैं.

Taj mahal tomb of mumtaj mahal and shahjahan
अब आपको बताते हैं इसके पीछे की वजह, दरअसल हर साल 17, 18, 19 फरवरी को शाहजहाँ का उर्स मनाया जाता है, और उर्स के इन तीन दिनों के लिए ताजमहल सभी पर्यटकों के लिए बिल्कुल मुफ्त रहता है .

करे असली कब्रों का दीदार : तीन दिन चलने वाला शाहजहाँ के उर्स के दौरान असली कब्रों को आम पर्यटकों के लिए खोल दिया जाता है जो साल भर बंद रहती हैं.तो आइए आगरा और करिए ताजमहल का दीदार वो भी बिलकुल मुफ्त.
Mumtaj Mahal

आगरा में सस्ते और अच्छे होटलों, रेस्टोरेंट की जानकारी के लिए कंमेट करके जानकारी ले सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *