यू पी रोडवेज बस की छत पर बैठकर ससुराल पहुँची अनुष्का शर्मा, मची भगदड़



anushka sharma in sui dhaga

अभी हाल ही में बॉलिवुड सुपर स्टार अनुष्का शर्मा रोडवेज बस की छत पर बैठकर अपने ससुराल दिल्ली जा पहुंची। ये देख लोगों मैं भगदड़ सी मच गई, अनुष्का को देखने के लिए।
दरअसल माजरा ये है कि इन दिनों अनुष्का शर्मा अपनी फिल्म की शूटिंग के लिए गाजियाबाद आई थीं, इस फिल्म में उनके को स्टार वरूण धवन हैं।


sui dhaga movie anushka sharma
फिल्म की शूटिंग के दौरान एक सीन में अनुष्का शर्मा रोडवेज बस की छत पर बैठकर सफर करते देख लोग अचंभे में पड़ गए, बहुत कम लोगों को पता था कि ये उनकी शूटिंग का हिस्सा है। लोगों में अनुष्का शर्मा को अपने कैमरे में कैद करने की होड़ मची रही।
शूटिंग का यह विडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। विडियो में अनुष्का शर्मा बस की छत पर लोगों के बीच बैठीं है। लोगों ने अनुष्का को छत पर देखकर विराट विराट चिल्लाना शूरू कर देते हैं। इससे पहले अनुष्का शर्मा और वरूण धवन ने भोपाल में भी शूटिंग की थी।

anushka sharma sui dhaga



फिल्म के बहुत सी तस्वीरें सामने आ चुकी हैं। फिल्म के सीन देखकर तो लगता है कि फिल्म यू पी के किसी छोटे से गांव पर आधारित है। फिल्म में अनुष्का शर्मा एक सिलाई कढाई वाली बनी हैं और वरूण धवन टेलर बने हैं।

Credit : The Universe channel on youtube

Tagged : / / /

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *