यूं तो भारत में बहुत करोड़पति लोग हैं, लेकिन आपको यह पता चले कि हिन्दुस्तान में एक गांव भी है जहां हर परिवार करोड़पति है। सुनने में अटपटा लगे लेकिन ये सच है।
अरुणाचल प्रदेश के तवांग जिले में बोमजा गांव है, यही वो गांव है जहां सभी परिवार करोड़पति हैं। और तो और बोमजा गांव एशिया के सबसे अमीर गांवों में शामिल हो गया है। इसी वजह से ये गांव दुनियाभर में चर्चा का विषय बना हुआ है।
माजरा ये है – दरअसल इंडियन आर्मी गांव में तवांग गैरसन की एक और यूनिट स्थापित करना चाहती है, जिसके लिए रक्षा मंत्रालय ने जमीन के बदले वहां रह रहे सभी परिवारों को एक एक करोड़ से भी ज्यादा का मुआवजा दिया है।
खबर है कि कुल 200.056 एकड़ जमीन के बदले वहां के परिवारों को रक्षा मंत्रालय ने 40.8 करोड़ का चेक सौंपा है। अरूणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने गांव के परिवारों को यह रकम सौंपी है।

बताते चलें कि तवांग से बोमजा गांव मात्र 11 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।