मुकेश अंबानी की कुल संपत्ति से भी ज्यादा की कमाई जुकरबर्ग ने दो दिन में गंवाए…



मुंबई : ये सुनने में बहुत आश्चर्यजनक है किंतु ये सत्य है, ये तो आपको पता है कि डाटा लीक के मामले में फेसबुक की निंदा पूरी दुनिया में हो रही है। फेसबुक के मालिक मार्क जुकरबर्ग ने इस संबंध में सभी से माफी भी मांगी है। और इसी दौरान मात्र दो दिनों के अंदर ही फेसबुक का मार्केट केप में करीब 3,80,000 करोड़ रुपये ( 50 बिलियन डॉलर ) का घाटा हो गया।




विवाद के पहले सप्ताह की शुरुआत में फेसबुक की मार्केट वैल्यू 34,93,295 करोड़ रुपये थी, और दो दिन के अंदर ही यह घटकर 31,13,565 करोड़ रुपये हो गई। और इस तरह फेसबुक की वैल्यू में 3,80,000 करोड़ रुपये की कमी आ गई।
ये जानकर आपको आश्चर्य होगा कि ये राशि भारत के सबसे धनवान बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के नेटवर्थ 2,53,000 ( 38.9 बिलियन डॉलर ) से भी डेढ़ गुना ज्यादा है।
ये माजरा सामने आने के 48 घंटे में फेसबुक ने 3,80,000 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। इस तरह फेसबुक को हर घंटे 8125 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। और यदि मिनट में देखा जाए तो फेसबुक को 135 करोड़ रुपये प्रति मिनट नुकसान हुआ है। जो कि आश्चर्यजनक है।



Tagged : / / / / /