समाज दरिपल्ली रमैया को देखकर हंसता था,आज वे दुनिया के लिए आदर्श बन गए

हमारे देश में महान और कर्तव्यनिष्ठ लोगों की कोई कमी नहीं है,लेकिन दुख तब होता है जब हम ही लोग इन जैसे महान व्यक्तियों का प्रोत्साहन करने के बजाय इनका हास्य बना लेते हैं|

Daripalli Ramaiyaa | दरिपल्ली रमैया
आज हम बात कर रहे हैं एक ऐसे व्यक्ति की जिसने आने वाली पीढ़ी के लिए शुद्ध हवा की व्यवस्था कर दी है.
तेलंगाना राज्य के खम्मम जिले के गांव में रहते हैं दरिपल्लि रमैया.एक साधारण शख्स से महान शख्सियत बनने का जो उनका सफर है वो काबिलेतारीफ है.रमैया जी ने अपने जीवन में वो कर दिखाया जो लगभग असंभव सा लगता है.उनके किए गए कार्य शायद ही कोई संस्था या सरकार कर पाए.
आज तेलंगाना की धरती पर करोड़ों पेड़ लगाकर उन्होंने तेलंगाना की धरती को धन्य कर दिया है,और वे अभी रूके नहीं है,वे अपने इस महान कार्य में आज भी लगे हुए हैं.जहाँ एक ओर पूरी दुनिया में पेड़ों को जरूरतवश काटा जा रहा है वही दूसरी ओर रमैया जी का ये कार्य किसी वरदान से कम नहीं है.

दरिपल्ली रमैया Daripalli Ramaiyaa

आने वाली पीढ़ी अगर रमैया को प्रकृति पुरुष नाम से संम्बोधित करे तो गलत नहीं होगा.वैसे इनको चेतला रमैया नाम से बुलाया जाता है.
रमैया जी ने अपना पूरा जीवन केवल पेड़ों को लगाने में लगा दी, और आज इनकी उम्र 70 साल है,और आज भी रमैया जी अपने काम को बखूबी से अंजाम दे रहे हैं.रमैया जी को कही भी खाली या बेकार पडीं जमीन दिखती वो वहां पेड़ लगा आते.इनके बारे में यह भी कहा जाता है कि ये जब भी किसी शादी या सालगिरह पर जातें हैं तो वहाँ दूल्हा- दुल्हन को उपहार स्वरूप पेड़ पौधे दे आते हैं.उनका पेड़ पौधों के प्रति ये जुनून ही आज उनकी पहचान बन गया है और अब इसी जुनून ने उनको प्रसिद्धि भी दिला दी है.

रमैया जी को शुरू में पेड़ पौधों की इतनी जानकारी नहीं थी,फिर वे अपनी जानकारी बढाने के लिए लाइब्रेरी जाया करते और वहाँ पेड़ों से संबंधित किताबें पढ़ते और जानकारी इकट्ठा करते.
जब शुरू में रमैया अपनी सायकिल पर बीज, पौधे वगैरह लेकर निकलते थे तो आसपास के लोग उनका मजाक उड़ाया करते थे,लेकिन आज वही लोग उनका दिल से सम्मान करते हैं.

दरिपल्ली रमैया Daripalli Ramaiyaa
रमैया जी को अपने इस महान कार्य के लिए राष्ट्रपति द्वारा पद्मश्री से सम्मानित किया गया है.और अब पूरी दुनिया उनका सम्मान करती है.
रमैया जी अपने गाँव में दो कमरों के मकान में अपनी पत्नी जन्ममा के साथ साधारण तरीके से रहते हैं.
हम और हमारी आने वाली पीढ़ी सदैव रमैया जी की शुक्रगुज़ार रहेगी

Tagged : /

वीजी सिद्धार्थ का शव मिला, सीसीडी के थे मालिक




कैफ़े कॉफ़ी डे’ यानी सीसीडी के संस्थापक मालिक वीजी सिद्धार्थ का शव बरामद किया गया है. वो पिछले दो दिनों से ग़ायब थे.
सिद्धार्थ का शव बुधवार सुबह 6 बजे नेत्रावती नदी के ब्रिज के पास मिला. स्थानीय मछुआरों ने ही शव को खोजा जहाँ से वो ग़ायब हुए थे.
मंगलुरु के पुलिस कमिश्नर संदीप पाटिल ने कहा कि सिद्धार्थ का शव बुधवार सुबह छह बजे के आसपास हुइगेबाज़ार के पास बरामद हुआ है.पाटिल ने कहा कि शव हुइगेबाज़ार के पास सुबह तैरता हुआ दिखा था जिसे मछुआरों ने तट पर लाया.
पुलिस कमिश्नर ने कहा, ”वो परिवार वालों का इंतज़ार कर रहे हैं कि शव की पहचान कर पुष्टि करें. शव को हॉस्पिटल ले जाया जा रहा है.”
सिद्धार्थ भारत में कैफ़े कॉफ़ी डे के सबसे बड़े रीटेल चेन के मालिक थे. बीबीसी हिन्दी से कर्नाटक के पूर्व मंत्री यूटी खादर ने कहा कि शव को जांच के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है. खादर पूरी रात सिद्धार्थ की तलाश में लगी टीम के साथ काम कर रहे थे.

खादर ने कहा, ”चेहरे पर ख़ून के हल्के निशान हैं लेकिन कोई चोट नहीं दिख रही है. डॉक्टर ही जांच के बाद ही कुछ बता पाएंगे.”
सिद्धार्थ सोमवार शाम सात बजे से ग़ायब थे. उन्होंने अपने ड्राइवर से नदी के पुल पर गाड़ी रोकने को कहा था. ड्राइवर से उन्होंने कहा था कि वो पुल पर दूर तक टहलना चाहते हैं. आधे घंटे बाद भी जब वो पार्क की गई कार के पास नहीं आए तो उन्हें फ़ोन किया गया लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. इसके बाद से बेंगलुरु में परिवार वाले हरकत में आए.
वीजी सिद्धार्थ कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एसएम कृष्णा के दामाद थे.
पुलिस ने इस बात की भी पुष्टि की है कि सूइसाइड नोट की तरह जो एक पत्र मिला है वो सिद्धार्थ का ही था. इस पत्र में सिद्धार्थ ने कैफ़े कॉफ़ी डे फ़ैमिली और निदेशकों को संबोधित किया था.


पत्र में सिद्धार्थ ने लिखा था, ”मैं लंबे समय से जूझ रहा हूं लेकिन अब संभव नहीं है. मैं अब प्राइवेट इक्विटी पार्टनर और अन्य क़र्ज़दाताओं का दबाव नहीं झेल सकता. इनकम टैक्स के एक महानिदेशक से भी उत्पीड़न का सामना करना पड़ है.”

हालांकि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने अपनी कार्रवाई का बचाव करते हुए पत्र की सत्यता पर संदेह जताया था. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने पत्र पर बेमेल हस्ताक्षर की बात कही थी.


सिद्धार्थ ने इस पत्र में पैसे की कमी की बात कही थी. इस पत्र में सिद्धार्थ ने लिखा था, ”सभी तरह की ग़लतियों के लिए मैं ज़िम्मेदार हूं. मेरा इरादा कभी धोखे का नहीं रहा. मुझे उम्मीद है कि एक न एक दिन आप इस चीज़ को समझेंगे.

Tagged : / / / / / /

किसी महल की तरह है क्रिस गेल का बंगला, जीते हैं रॉयल जिंदगी


39 साल के हो चुके क्रिस गेल क्रिकेट की दुनिया में विस्फोटक बल्लेबाज के नाम से मशहूर हैं। गेल सिर्फ अपने देश में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में फेमस हैं।गेल को फटाफट क्रिकेट का किंग कहा जाता है। सीमित ओवरों के क्रिकेट में उनका कोई मुकाबला नहीं है। उनकी बल्लेबाजी के आगे गेंदबाज भी परेशान हो जाते हैं।


गेल ने टी-20 क्रिकेट में 12000 से अधिक रन बनाए हैं जिसमें 21 शतक शामिल हैं।गेल लगभग पूरी दुनिया की टी-20 टूर्नामेंट में शिरकत करते हैं। गेल विंडीज टीम से ज्यादा टी-20 फ्रेंचाइजी के लिए खेलते नजर आते हैं।
गेल विंडीज के अलावा रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरु, किंग्स XI पंजाब, लाहौर कलंदर्स, ढाका ग्लैडिएटर्स, जमैका तलावाह, मेलबर्न रेनेगेड्स, कराची किंग्स और सिडनी थंडर जैसी टीमों के लिए खेलते हैं।इन तमाम तरह की लीग में खेलने के लिए गेल को अच्छी-खासी रकम मिलती है। गेल सिर्फ IPL से ही 10 से 12 करोड़ रुपए सालाना कमा लेते हैं।अपनी बेशुमार दौलत और शोहरत के साथ, गेल का लाइफस्टाइल भी जबरदस्त हैं। जमैका में जन्में गेल ने जमैका में ही एक बंगला खरीदा है।


गेल ने अपने बंगले का नाम ‘CG333’ रखा है। इसका एड्रेस सीजी 333 मेंशन, सेंट एंड्रयू, जमैका है।कई तरह की सुविधाओं से लैश गेल का बंगला किसी महल से कम नहीं है। गेल के इस बंगले की कीमत 50 करोड़ से भी ज्यादा है। गेल अपने बंगले पर खूब मस्ती करते हैं और अक्सर मैच जीतने के बाद यहां पार्टी करते हैं।
गेल के इस आलीशान बंगले में में छत पर ही स्विमिंग पूल मौजूद है जिसकी तस्वीरें गेल अक्सर शेयर करते रहते हैं।गेल ने अपने बंगले में एक ‘स्ट्रिप क्लब’ भी बना रखा है। इस बात को गेल ने एक इंटरव्यू में खुद स्वीकार किया था। गेल ने उस इंटरव्यू में कहा था कि यदि किसी क्रिकेटर के घर में ‘स्ट्रिप क्लब’ नहीं, तो वो क्रिकेटर नहीं।

गेल के बेडरूम की छत कांच की है। गेल को अपना बेडरूम सबसे ज्यादा पसंद है।गेल के पास मर्सिडीज और लैंड क्रूजर कारें और हार्ले डेविसन बाइक भी है।पैसों के मामले में गेल काफी रईस हैं, साल 2018 तक गेल की कुल संपत्ति $350 लाख बताई गई थी।
गेल ने बचपन के दिन काफी गरीबी में बिताए थे। उनके पिता आम पुलिसवाले थे और उनकी मां कॉलोनी में बादाम और नमकीन बेचती थी।गेल अपनी गर्लफ्रेंड नताशा के साथ रहते हैं और उनकी एक बेटी भी है, हालांकि दोनों की शादी नहीं हुई है।गेल कहते हैं कि वो रिकॉर्ड का पीछा नहीं करते। उन्हें अपनी ताकत पर इतना भरोसा है कि वो नए नए रिकॉर्ड खुद ही बना सकते हैं।


गेल ने टेस्ट क्रिकेट में 2 बार तिहरा शतक लगाया है। टी-20 की सबसे बड़ी पारी भी उन्हीं के नाम है। टी-20 में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी भी गेल ही हैं।गेल कहते हैं कि जिंदगी बहुत छोटी है और वो हर पल को खुलकर जीना चाहते हैं। वो कहते हैं कि उन्हें शाही जिंदगी ही रास आती है।

Tagged : / / / / / / / /

देखिए इस खतरनाक तरीके से बनाया गया अक्षय को 2.0 का खलनायक, अब तक का डरावना चेहरा

akshay kumar in 2.0 makeup routine

हम, आप और सभी लोग रंजनी कांत और अक्षय कुमार की अभिनीत फिल्म 2.0 को बेसब्री से इंतजार है। और हम सभी इस फिल्म के इफेक्ट की वजह से और ज्यादा उत्सुक है इसको देखने के लिए। जैसा कि गौरतलब है कि इस फिल्म का बजट 544 करोड़ से भी ज्यादा का है जिससे ये बाहुबली जैसी फिल्म को खर्चे के मामले में टक्कर दे रही है। ये और भी रोमांचक है। और यही नहीं, 2.0 फिल्म अपने बेहद शानदार VFX की वजह से चर्चा में बनी हुई है। जैसा कि आप फिल्म के ट्रेलर में देख ही रहे होंगे।


जैसा कि हम सभी को पता है कि बालिवुड के एक्शन हीरो अक्षय कुमार इस फिल्म में नेगेटिव रोल में नजर आने वाले हैं। और उनके इस किरदार को और भी ज्यादा इफेक्टिव बनाने और खतरनाक बनाने के लिए खास तौर पर विदेशी आर्टिस्ट को बुलाया गया है। जो फिल्म के ट्रेलर में आपने अक्षय का भयानक रूप देख रहे हो वो लिक्विड की मदद से ड्रेस बनाकर अक्षय को पहनाया गया है।
बताते चले कि अक्षय के दूसरे लुक के लिए आर्टिस्ट्स ने पहले अक्षय का चेहरा स्कैन किया जिससे वे अक्षय के चेहरे का मेजरमेंट ले सकें। ऐसे कई तकनीकियों का उपयोग उनके चेहरे पर किया गया है।


बताते चले कि इस फिल्म में VFX का इस्तेमाल किया गया है। और इसी वजह से इस फिल्म के इतने शानदार इफेक्ट्स है कि आजतक भारत की किसी भी फिल्म में इस्तेमाल नहीं किए गए हैं। जैसा हमने बताया है कि इस फिल्म का बजट 544 करोड़ का है और इसका आधा खर्च फिल्म के VFX में किया गया है, चौंक गए ना!!


आपको ये भी बता दे कि फिल्म 2.0 रजनीकांत की फिल्म रोबोट का ही दूसरा पार्ट है, जिसमें रजनीकांत के अलावा अक्षय कुमार, एमी जैक्सन भी नजर आने वाले हैं।अक्षय कुमार को नेगेटिव रोल में होना इस फिल्म में और भी रोमांस भरने वाला है। दोस्तों देखना ना भूलिएगा, 2.0..!!

Tagged : / / /

अटल जी के सम्मान मे ब्रिटेन ने झुकाया अपना झंडा , पहली बार किसी भारतीय के लिए ऐसा हुआ



अटल जी के निधन के बाद से देश मे शोक की लहर है , पक्ष हो या विपक्ष सभी को इस महान हस्ती के चले जाने का गहरा आघात पंहुचा है। लेकिन आपको ये बताते चले की इतिहास मे ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी विदेशी सरकार ने किसी भारतीय के अपने देश के झंडे को झुकाया है, जी हा ये सच है ।


विश्व का सबसे सम्पन देश ब्रिटेन ने हमारे श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के निधन के शोक मे अपने देश का झंडा झुका दिया था । इससे ये पता चलता है की अटल जी देश के अलावा विदेशो मे भी कितने लोकप्रिय नेता थे , अलग ही छवि थी उनकी विदेशी देशो मे ।


अटल बिहारी वाजपेयी जी के निधन पर दिल्ली स्थित ब्रिटिश हाई कमीशन के कार्यालय मे लगा ब्रिटिश झंडा भी झुका दिया गया था । ब्रिटिश सरकार ने ऐसा करके अटल जी को बहुत बड़ी श्रधांजलि दी है , जो आजतक किसी भारतीय नेता को नहीं मिली है।इस बात से वाजपेयी जी का कद अंतरास्ट्रीय स्तर पर कितना बड़ा था , ये भी पता चलता है । अटल बिहार वाजपेयी जी के कार्यकाल मे ही भारत ने परमाणु परीक्षण किया था , जिससे विश्व पटल पर भारत की छवि बहुत मज़बूत हुई थी । और पडोसी मुल्क खौफ मे आ गए थे। उनके इसी उपलब्धइयों के कारण आज ब्रिटेन ने बहुत बड़ा सम्मान दिया है अटल जी को , अपने देश के ध्वज को झुका कर।
अटल जी का इलाज़ दिल्ली स्थित एम्स मे पिछले कई दिनों से चल रहा था , और 16 अगस्त को शाम 5 बजकर 5 मिनट पर उन्होने अंतिम साँसे ली थी । अटल जी हम सब के दिलो मे सदैव के लिये जिन्दा रहेंगे ।जय हिन्द जय भारत ।

Tagged : / / / / /

जब सोनिया के बर्ताव से भड़क गए थे अटल , डाँट फटकार कर भगाया था।


भारत के अभूतपूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी का बीते दिन निधन हो गया , जिससे पूरा देश शोक मे डूबा हुआ है । देश के सभी वर्ग के लोगो ने अटल जी के जल्द स्वस्थ होने के लिए प्राथनॉए , पूजा पाठ करी थी । लेकिन 16 अगस्त को देल्ही के एम्स से एक बहुत दुखद खबर सामने आई , और वो खबर थी ” कि सर्वलोक प्रिय नेता श्री अटल बिहारी बाजपेयी जी अब हमे छोड़कर जा चुके है । और इस खबर के फैलते ही पूरे देश शोक मे डूब गया ।


अटल जी एक बेहतरीन इंसान के अलावा लोकप्रिय नेता के साथ एक बेहतरीन कवि भी थे । जब अटल जी बोलना शुरू करते थे तो अच्छे अच्छे लोगो की बोलती बंद हो जाती थी।शब्दों की मर्यादा मे रहकर भी अटल जी विपक्ष की धज्जियां उड़ा देते थे। ये उनकी शेरदिली का हिस्सा था ।
अब हम आपको एक ऐसे ही एक घटना के बारे मे बताते है जिसमे अटल जी ने भरी सभा मे कॉग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की हालत ख़राब कर दी थी। साल 2003 मे सोनिया गांधी ने कुछ गलत शब्दों का प्रयोग उनकी सरकार के खिलाफ किया था , जिसे सुनकर अटल जी सोनिया पर बुरी तरह भड़क गए थे । भरी सभा मे अटल जी ने सोनिया गांधी को खूब फटकार लगाई थी । जिसे सुनकर सभी सहम गए थे , और सोनिया पसीना पसीना हो गयी थी।

संसद मे सोनिया पर भड़कते हुए अटल जी ने सोनिया से बोला था कि ” आपने एक ही वाक्य मे Incompetent ( अक्छम ) , Insensitive ( असंवेदनशील ) Irresponsible ( गैर जिम्मेदार)  जेसे कई शब्द प्रयोग किया है , राजनीती मे जब लोग कंधे से कन्धा मिलाकर चल रहे है तो मतभेद होना लाज़मी है , उनके बारे मे आपका क्या मूल्यांकन है ? मतभेद प्रकट करने का ये तरीका है ? ऐसा लग रहा है कि जैसे शब्दकोश से ढूंढ ढूंढकर शब्द निकाले गए हो , भारत मे इन शब्दों से राजनितिक विरोधियो पर हमला करने की सभ्यता नहीं है ।” ये सुनकर सोनिया गांधी पसीना पसीना हो गयी थी।

आपको बताते चले की अटल जी कभी भी अपने विरोधियो पर हमला करने के लिए गलत शब्दों का प्रयोग नहीं करते थे । वे हमेसा अपनी मर्यादा मे रहकर ही बात किया करते थे , और इसी वज़ह से आज देश का हर नागरिक चाहे वो किसी भी धर्म , किसी भी समुदाय , किसी पार्टी से क्यों ना हो माननीय अटल जी का सम्मान ज़रूर करता है ।
आज अटल जी ने हम सब का साथ छोड़कर स्वर्ग चले गए है , लेकिन वे हमेसा हमारे दिलो मे जिन्दा रहेंगे ।भगवान उनकी आत्मा को परम शांति प्रदान करे । जय हिन्द जय भारत ।

Tagged : / / /

सोनम कपूर की कुल संपत्ति से 50 गुना ज्यादा संपत्ति के मालिक हैं आनंद आहुज


sonam kapur anand ahuja wedding
अभी हाल ही मे अभिनेता अनिल कपूर की बेटी और बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर की शादी चर्चा चारो तरफ है। सोनम कपूर ने दिल्ली के बिज़नेसमैन आनंद आहुज से अभी हाल ही मे मुंबई मे शादी की है। पूरे बॉलीवुड मे इस शादी की चर्चा ए आम है।
आपको बता दे की बहुत कम लोगो को पता होगा की सोनम के पति आनंद आहुज भी किसी से कम नहीं हैं। आनंद आहुज देश के बड़े बिज़नेस घराने से ताल्लुक रखते हैं। वे एक्सपोर्ट हॉउस , शाही एक्सपोर्ट के मालिक हरीश आहुज के पोते हैं।सोनम कपूर की कुल संपत्ति 1.3 करोड़ डॉलर है यानि 86 करोड़ रुपये।सोनम कपूर की सालाना आय 10 लाख डॉलर है यानी लगभग 660 लाख रुपये। सोनम ने अभी हाल ही मै 360,000 डॉलर की लक्ज़री कार खरीदी है। इसके अलावा सोनम के पास 5 लक्ज़री कारें और भी है, जिनकी कीमत 7 करोड़ रुपये है।सोनम कपूर के पास मिनी कूपर, मर्सिडीज़ बेंज, और ऑडी जैसे ब्रांड की कारें हैं। सोनम ने 2014 मे मुंबई मे एक लक्ज़री घर भी ख़रीदा था। इस घर की कीमत लगभग 24.7 करोड़ रुपये है।

sonam kapur anand ahuja wedding
आपको ये तो पता चल गया की सोनम के पास कितनी दौलत है, अब आपको उनके पति आनंद आहुज के बारे मे बताते हैं। आनंद आहुज ने अपने कैरियर की शुरूआत अपने अंकल की कंपनी से की थी। उन्होंने स्पोर्ट्स वियर और अमेजन पर बतौर प्रोडक्ट मैनेजर  भी काम किया है।


साल 2011 मे उन्होंने अपनी कंपनी वेज नॉन वेज की शुरुआत की , उसके बाद उन्होंने शाही एक्सपोर्ट ज्वाइन कर ली। आपको ये भी बताते चले की शाही एक्सपोर्ट देश की सबसे बड़ी एक्सपोर्ट कंपनी है। इस कंपनी का सालाना टर्नओवर लगभग 45 करोड़ डॉलर है , आनंद आहुज इस कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर हैं ।

sonam kapur anand ahuja wedding
Indian Bollywood actress Sonam Kapoor poses with her husband, businessman Anand Ahuja after their traditional marriage ceremony in Mumbai on May 8, 2018. / AFP PHOTO / Sujit JaiswalSUJIT JAISWAL/AFP/Getty Images

अब अगर सोनम की संपत्ति की तुलना  उनके पति आनंद आहुज की संपत्ति से की जाये तो लगभग 50 गुना से भी ज्यादा की संपत्ति आनंद आहुज के पास है। इसका मतलब सोनम कपूर की लाइफ शादी के बाद भी शाही अंदाज़ मे गुज़रेगी । अगर आपको जानकारी अच्छी लगे तो आगे शेयर भी कर देना।

Tagged : / / /

मुकेश अंबानी के घर का कचड़ा भी है बेशकीमती, कुछ इस तरह होता है इस्तेमाल, हैरान रह जाएंगे आप


antilla building
मुकेश अंबानी की आलीशान जीवनशैली के बारे में कौन नहीं जानता, आखिरकार देश के सबसे बड़े धनवान जो हैं। मुंबई स्थित परेड रोड पर बना उनका बंगला जिसका नाम ” एंटीलिया ” जिसको देखकर अच्छे अच्छों की नजर टिक जाए, दुनिया की सभी सुख सुविधाओं से सुसज्जित है। साउथ मुंबई का परेड रोड मुंबई का सबसे पॉश इलाका है। अंबानी परिवार अपने बंगले में इसी इलाके में रहता है।
मुकेश अंबानी का बंगला ” एंटीलिया ” 27 मंजिल का है। और लाजिमी है कि इतनी बड़ी इमारत में कूड़ा भी बेशुमार होता होगा। जब हमारे छोटे से घर में ढेरों कूड़ा निकल आता है तो अंबानी के इतने बड़े घर में कितना कूड़ा निकलता होगा, ये तो आप भी सोच सकते हो। और आप ये भी सोच रहे होंगे कि इतने कूड़े का आखिरकार होता क्या होगा। तो आज आपको बताते हैं कुछ ऐसे ही रोचक तथ्य।


” एंटीलिया” दुनिया के सबसे महंगे घरों में से एक है, इसकी देखभाल के लिए 600 से भी ज्यादा नौकर हर समय मौजूद रहते हैं। बंगले में 170 कारों से भी ज्यादा की पार्किंग की सुविधा है। इसकी छत पर तीन हैलीपैड भी बने हुए हैं।


मुकेश अंबानी और उनका परिवार ऊपरी मंजिल पर रहता है। फोर्ब्स की रिपोर्ट के अनुसार मुकेश अंबानी की संपत्ति 86 देशों की जी डी पी से भी ज्यादा है। है ना चौकाने वाली बात।
चलिए आपको बताते हैं कि अंबानी के बंगले का कचरा आखिर किस जगह इस्तेमाल होता है। बंगले का कचरा फेंका नहीं जाता बल्कि उस कचरे से एक खास सिस्टम के द्वारा बिजली बनाई जाती है। बंगले की पूरी बिजली इसी कचड़े से बनाई जाती है।


एंटीलिया में जितना कचड़ा निकलता है उसमें से सबसे पहले सूखा और गीला कचड़ा अलग कर लिया जाता है, फिर उसके बाद स्पेशल तकनीक के जरिए उससे बिजली बनाई जाती है। है ना कमाल की बात, कचड़े के इससे बेहतर उपयोग और कोई नहीं हो सकता, इसे कहते हैं मुकेश अंबानी का बिजनेस माइंड, जो हर चीज से फायदा निकाल ही लेता है। चलो जाते जाते आपको एक और चौकाने वाली बात भी बता देते हैं। अभी कुछ समय पहले मुकेश अंबानी के ड्राइवर की सैलरी के बारे में खूब चर्चा हुई थी, आपको बता दें कि मुकेश अंबानी की ड्राइवर की सैलरी ही दो लाख रुपये है, चौंक गए ना आप। जानकारी अच्छी लगे तो आगे भी शेयर जरूर कर दें।

Tagged : / / /

लगातार बिगड़ रही है कपिल शर्मा की हालत, ले रहे हैं दवाईयों की हैवी डोज..



स्डैंडप कॉमेडियन कपिल शर्मा के सितारे इन दिनों गर्दिश में चल रहे हैं। मानो कपिल के अच्छे बीत से गए हो। आपत्तिजनक भाषा में ट्विट करने और पत्रकार को फोन पर गालियाँ देने के मामले में आजकल चर्चाओं में चल रहे हैं। कपिल शर्मा लगातार अपने नये शो की शूटिंग कैंसल कर रहे हैं, अब चैनल उनके शो को कुछ महीनों के लिए सस्पेंड कर सकता है। कपिल शर्मा इन दिनों बहुत बुरे दौर से गुजर रहे हैं, यहां तक कि वे डिप्रेशन में भी चले गए हैं। जब उनके पुराने साथियों से पूछा गया तो वे भी कपिल को बीमार बता रहे हैं।
अंदर की खबरों से कुछ चौंकाने वाले खुलासे सामने आ रहे हैं। एक बेवसाइट बॉलिवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार इन दिनों कपिल शर्मा दवाइयों की हैवी डोज ले रहे हैं, सूत्रों के मुताबिक वे एक दिन में 20 से 25 दवाईयों की खुराक ले रहे हैं। इतनी हैवी डोज लेने की वजह से कपिल शर्मा की सेहत लगातार बिगड़ रही है। अब ज्यादातर उनका फोन स्विच ऑफ ही आ रहा है। इस समय वे अपने काम के प्रति जरा भी गंभीर दिखाई नहीं दे रहे हैं। और सबसे गंभीर बात ये है कि उन्होंने खुद को घर में ही कैद कर लिया है।


मुंबई मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक प्रोड्यूसर हेमंत रुपेल और रंजीत ठाकुर कपिल शर्मा से हुए एग्रीमेंट को खत्म करने के लिए विचार कर रहे हैं। सोनी टेलीविजन चैनल भी इन सभी घटनाओं को गंभीरता से ले रहा है। कपिल नये शो फैमिली टाइम की शूटिंग पिछले 10-12 दिनों से नहीं हुई है। और इसी कारण से चैनल अपने दर्शकों को रिपीट एपीसोड दिखा रहा है।


सुनील ग्रोवर भी आए सपोर्ट में – कपिल के चल रहे बुरे दौर में सुनील ग्रोवर उनकी मदद के लिए आगे आएं हैं। एक इंटरव्यू में सुनील ने कहा कि – “मैं चाहता हूं कि कपिल जल्द से जल्द ठीक होकर घर आ जाएं, और कपिल के परिवार को उनकी अच्छे से देखरेख करनी चाहिए। ”
कपिल शर्मा के बाकी साथियों भारती सिंह, उपासना सिंह, सुगंधा मिश्रा, इन सभी ने कपिल के बुरे वक्त में साथ खड़े रहने की बात कही। आपको याद दिला दें कि सुनील ग्रोवर के साथ कपिल शर्मा का विवाद एक हवाई यात्रा के दौरान हो गया था जिसके बाद से सुनील ने कपिल के शो का बहिष्कार कर दिया था, जिसके बाद से भी कपिल शर्मा डिप्रेशन में आ गए थे। जब कपिल को अपनी गलती का एहसास हुआ तो उन्होंने बहुत बार सार्वजनिक तौर पर सुनील ग्रोवर से माफी भी मांगी है।

Tagged : / / /

बिना किसी फिल्म में काम किए भी 100 करोड़ एक महीने में कमा लेते हैं सुनील शेट्टी, जानिए कैसे


sunil shetty lifestyle
आज सुनील शेट्टी बॉलिवुड का जाना मान नाम है। बॉलिवुड के मैचोमैन सुनील शेट्टी ने लोगों को बाडीबिल्डिंग का चस्का लगाया था, सुनील को देखकर लाखों युवाओं में जिम जाने का शौक लग गया था। सुनील शेट्टी 90 के दशक के एक्शन सुपर स्टार थे। एक एक्शन हीरो के रूप में बॉलिवुड में जाने जाते हैं।
सुनील शेट्टी ने अपने कैरियर की शुरुआत फिल्म बलवान  ( 1992 ) से करी थी। हालांकि पहली फिल्म कुछ ज्यादा खास नहीं चल पाई थी, लेकिन बाद में वे एक सफल एक्टर के रुप स्थापित हो गए थे।

sunil shetty with family
1994 में आयी फिल्म दिलवाले से उनके सितारे बुलंदी पर आ गए थे। फिल्म दिलवाले के लिए उन्हें बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवार्ड भी मिला। दिलवाले में उनको को –  ऐक्टर अजय देवगन थे। सुनील शेट्टी का पूरा ” सुनील वीरप्पा शेट्टी ” है, ये बहुत कम लोगों को पता है।
एक बेहतरीन अभिनेता के अलावा सुनील एक अच्छे इंटरप्रेन्योर भी है। वे होटल ” रॉयल इन ” नाम से एक रेस्तरां भी चला रहे हैं, इसके अलावा उनका खुद का प्रोडक्शन हाउस और एक बुटीक भी है।


सुनील शेट्टी अगर कोई फिल्म ना भी करें तो भी वो अपने इन बिजनेस से 100 करोड़ से भी ज्यादा एक महीने में कमा लेते हैं। वे अपनी फैमिली के साथ एक लक्जरी लाइफ जी रहे हैं।

sunil shetty house in khandala

 

sunil shetty lifestyle

 

 

 

 

 

सुनील फिल्मों के साथ-साथ बिजनेस में भी अच्छा नाम कमाया है, और एक सफल बिजनेसमैन बनके उभरे हैं। अब वे अपना अधिकतर समय अपने बिजनेस में लगाते हैं। सुनील की पत्नी माना भी उनके बिजनेस में हाथ बटाती हैं। माना एक अच्छी इंटीरियर डिजाइनर हैं, वे एक आर्किटेक्ट की कंपनी भी चलाती हैं, उनका एक होम डेकोर स्टोर भी है। माना अपने पति सुनील शेट्टी की बिजनेस मैनेजर भी हैं। माना एक एन जी ओ भी चलाती हैं।

Tagged : / / / /