इसे पढ़ने के बाद आप बोतल बन्द पानी कभी नही पियेंगे।



भारत मे पिछले 10 – 15 सालों से बोतल बन्द पानी पीने का प्रचलन तेजी से बढ़ा है।

इसके कई कारण है जैसे अब लोग ज्यादा यात्राएं करने लगे है और बीमारियों से बचने के लिए सबलोग बोतल बन्द पानी पीना ही उपयुक्त मानते हैं। आबादी बढ़ने के साथ स्वच्छ पानी की उपलब्धता कम होती जा रही ही जिससे बोतल बन्द पानी का प्रचलन और बढ़ गया है।

लेकिन हाल ही के शोध नतीज़ों में पाया गया है कि जिसको आप अमृत समझ के पी रहे है वही बोतल बन्द पानी आपकी कई गंभीर बीमारियों का कारक भी हो सकता है।




विश्व की कई बड़ी और नामीगिरामी कंपनियों के बोतल बन्द पानी को ओर्ब मीडिया नामक संस्था ने परीक्षण किया और पानी मे बड़ी मात्रा में प्लास्टिक पार्टिकल्स के होने की पुष्टि की है।प्लास्टिक पार्टिकल्स की मौजूदगी लगभग 90 प्रतिशत परीक्षणों में पाई गई।

tap water benifits

इस जानकारी के आधार पर वर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाईजेशन ने एक हेल्थ एडवाइजरी भी जारी की है। आपको बता दे कि प्लास्टिक पार्टिकल्स कई गंभीर बीमारियों का कारण बन सकते है। इनसे कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी होने का भी खतरा रहता है।



Tagged : / / / / /

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *